
उज्जैन। पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवारा श्वानों ने 13 लोगों को शिकार बनाकर घायल किया है। कल एक ही दिन में श्वान काटने का शिकार हुए एक दर्जन से ज्यादा लोग जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे और रेबिज का टीका लगवाया। इधर नगर निगम में आवारा श्वान समस्या की 80 से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग चल रही है।
उल्लेखनीय है कि शहरवासी जहां एक ओर पूरे शहर में खुले घूम रहे मवेशियों से परेशान हैं और भाजपा का नगर निगम में नया बना बोर्ड भी इस मामले में अभी तक कोई अभियान या सख्त कार्रवाई शुरू नहीं कर पाया है। वहीं दूसरी ओर शहर में आवारा श्वानों की समस्या भी वैसी ही बनी हुई है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि पिछले तीन साल से सदावल स्थित कुत्ता घर में आवारा श्वानों को पकड़कर रोज नसबंदी कराई जा रही है। लेकिन इससे आवारा श्वानों का रोज शिकार हो रहे लोगों के आंकड़े पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। नगर निगम की सभी 6 झोन की मिलाकर कल शाम तक आवारा श्वानों की समस्या की 80 से ज्यादा शिकायतें हो चुकी थी और इनका निदान नहीं हो पाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved