img-fluid

इस देश में गुमनाम मर गए 13000 लोग, जहां मिली लाश उसी नाम से दफन

January 05, 2025

लंदन: ब्रिटेन में बर्फीले तूफान से तबाही का आलम है, तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में वहां के लोग बेहद परेशान हैं. लेकिन इसी खूबसूरत देश से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जाता है कि 1970 के बाद से केवल ब्रिटेन में ही 13000 लोग गुमनामी की मौत मर चुके हैं. इनमें से किसी की पहचान नहीं हो सकी है. इनमें से जिस शख्स की मौत जहां हो गई, उसे उसी जगह के नाम से दफना दिया गया. इससे इन लोगों के परिजनों को भी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी, उनके अभागे परिजनों का अंजाम क्या हुआ?

इन गुमनाम लोगों को जिन नामों से दफनाया गया है, उसकी एक झलक आप नॉर्थ सी मैन, वेम्बली पॉइंट वूमन और डेव द बस्कर, जैसे नामों में देख सकते हैं. ये ब्रिटेन के 13,000 अनाम पीड़ितों में से तीन ऐसे उदाहरण हैं, जिनको उनकी मौत की जगह के नाम से दफना दिया गया. 1970 के दशक से ही इन गुमनाम पुरुषों और महिलाओं को मौत रहस्य के घेरे में रही है. उनकी पहचान रहस्य में डूबी हुई है, उनकी कहानियां अनकही हैं.


कुछ लोगों की खासियतें भी हैं, जैसे कि अलग-अलग टैटू या अनोखे कपड़े, जिससे सवाल उठता है कि वे आज भी गुमनाम क्यों हैं? कई लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसमें एक शख्स भी शामिल है. जो समुद्र में पाया गया था, उसके पतलून की बेल्ट से लोहे के टुकड़े बंधे हुए थे. जबकि अनसुलझे गुमशुदा इंसानों के मामले अक्सर गुमनामी में ही रह जाते हैं. उनके परिवार और दोस्त अपने प्रियजनों के साथ क्या हुआ, यह कभी न जान पाने के दर्द का सामना करते हैं.

इस मामले से निपटने के लिए 2019 में डेव ग्रिमस्टेड ने लोकेट इंटरनेशनल की स्थापना की. जो एक चैरिटी है जो गुमशुदा लोगों की खोज को जिंदा रखने में मदद करने के लिए विश्वविद्यालयों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस विभागों के साथ सैकड़ों स्वयंसेवी जांचकर्ताओं को एक साथ जोड़ती है. फिर भी लोग इनमें से कुछ अनसुलझे मामलों पर गौर करते हैं और सवाल पूछते हैं कि कोई कैसे जान सकता कि ये लोग कौन हैं?

Share:

  • जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Sun Jan 5 , 2025
    सिडनी। जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस बार जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला वैसा अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। बुमराह का खौफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स में साफतौर पर देखने को मिला। बुमराह ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 13.06 के औसत से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved