img-fluid

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से 135 फ्लाइट्स कैंसिल, यहां देखे पूरी लिस्ट

May 08, 2025

डेस्क: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी करीब 135 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं. जिनमें 65 आने वाली और 66 जाने वाली उड़ानें थीं. विदेशी एयरलाइंस, जैसे अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (DIAL) ने कहा कि एयरपोर्ट के चारों रनवे और सभी टर्मिनल काम कर रहे हैं, लेकिन एयरस्पेस में बदलाव के कारण कई फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. इंडिगो और एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, धरमशाला जैसे नॉर्थ इंडिया के एयरपोर्ट्स से उड़ानें 10 मई तक के लिए रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी दिल्ली डायवर्ट किया है.


भारत के स्ट्राइक के बाद कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने पाकिस्तानी एयरस्पेस को पूरी तरह बायपास करना शुरू कर दिया है. यानी सीमा पार का तनाव अब ग्लोबल एविएशन मूवमेंट को भी प्रभावित कर रहा है. बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पहला नोटम (NOTAM – Notice to Airmen) जारी किया, जिसमें 18 हवाई अड्डों को बंद किया गया. दोपहर 3:20 बजे दूसरा नोटम जारी हुआ, जिसमें 9 और एयरपोर्ट्स को जोड़ दिया गया.

भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से जिन 27 हवाई अड्डों पर कॉमर्शियल उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, उनमें उत्तर भारत से लेकर गुजरात तक कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, पटियाला, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, हलवारा और बठिंडा जैसे एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रोकी गई हैं. राजस्थान में जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और किशनगढ़ जैसे हवाई अड्डे इस बंदी से प्रभावित हैं.

गुजरात में भुज, कांडला, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा और केशोद एयरपोर्ट्स पर भी यात्री विमानों का संचालन रोक दिया गया है. मध्य प्रदेश से ग्वालियर एयरपोर्ट और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थित हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) भी इस सूची में शामिल हैं. इन बंदी का उद्देश्य देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और उड़ानों की बहाली स्थिति की समीक्षा के बाद की जाएगी.

Share:

  • 'पाकिस्तान पर करेंगे भयंकर हमला', ईरान के विदेश मंत्री को सामने बैठाकर एस जयशंकर ने PAK को दी चेतावनी

    Thu May 8 , 2025
    डेस्क: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत के दौरे पर आये हैं. सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक में एस जयशंकर ने कहा कि आप ऐसे समय में आए हैं, जब हम पहलगाम में हुए बर्बरता का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved