
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamilnadu) के 14 भारतीय मछुआरों (14 Indian Fishermen) को श्रीलंकाई नौसेना ने (By Sri Lankan Navy) बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) पार करने के लिए (To Cross) हिरासत में ले लिया (Taken into Custody) । मछुआरे बुधवार तड़के कोट्टुचेरीमेडु के आर. सेल्वमनी की नाव में सवार होकर समुद्र में गए थे।
कराइक्कल, पुडुकोट्टई और नागापट्टिनम जिलों के मछुआरे नेदुनथीवू में आईएमबीएल के पास मछली पकड़ रहे थे, तभी उन्हें श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में ले लिया।
तमिलनाडु तटीय पुलिस के सूत्रों ने बताया कि श्रीलंकाई नौसेना आईएमबीएल के पास गश्त कर रही थी और उन्होंने बुधवार सुबह समुद्र में गए मछुआरों को हिरासत में ले लिया।
इससे पहले भी श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के कई मछुआरों को गिरफ्तार किया गया और उनकी महंगी मशीनीकृत नौकाओं को जब्त कर लिया गया था। श्रीलंकाई नौसेना द्वारा स्थानीय श्रीलंकाई समाचार पत्रों में भारतीय मछुआरों से जब्त की गई मशीनीकृत नौकाओं की बिक्री की घोषणा करने वाले विज्ञापन दिए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved