
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व (Janmashtami Festival) पर कैदियों (prisoners) को सजा में छूट दी जा रही है। कल भोपाल में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे और नया जीवन शुरू करने के लिए 21 हजार दंडित कैदियों में से 14 हजार को सजा में 60 दिन की छूट देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी जेल विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यह छूट केवल उन कैदियों पर लागू होगी, जो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और जेल नियमों के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और जिनका आचरण संतोषजनक रहा है। छूट का लाभ एक-दो दिन में ऐसे लगभग सौ कैदियों को मिलेगा, जिनकी सजा 60 दिन या उससे कम रह गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved