
16 नए इलाकों में 21 मरीजों की आमद
इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में तुकोगंज थाने सहित 76 इलाकों में 140 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई। वहीं 16 नए इलाकों में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें रेलवे स्टेशन पालिया, स्टेशन रोड राऊ, जगदीश नगर, छोटा तेली मोहल्ला महू, अन्नपूर्णा कॉलोनी महू, दिलीप नगर, हसनजी नगर, अक्षयदीप कॉलोनी, पद्मावती कॉलोनी, वर्धा विहार अपार्टमेंट, भामाशाह विहार अपार्टमेंट, सुपरखेड़ी, माली मंदिर मोहल्ला भगोरा, गाड़ी दरवाजा हरसोला, मजहर मोहल्ला महूगांव एवं वार्ड 14 राम मंदिर मार्ग हैं। इनमें सबसे ज्यादा 3-3 मरीज गढ़ी दरवाजा हरसोला और हसनजी नगर में मिले हैं। नए इलाकों में संक्रमित मरीज आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved