img-fluid

दिल्ली में आज आ सकते हैं 14000 नए कोरोना मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- ओमिक्रॉन से शहर में…

January 06, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना बुलेटिन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज राजधानी में 14 हजार नए कोरोना संक्रमित आ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन यहां इससे एक भी मौत नहीं हुई है।

पिछले 15 दिनों के दौरान संक्रमण में करीब 100 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण दर में भी 20 दिसंबर, 2021 से पांच जनवरी, 2022 के बीच करीब 50 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले साल 16 मई को इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 6456 मामलों के साथ संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत थी।

दिल्ली में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सक्रिय मामलों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। बीते आठ दिनों की तुलना करें तो दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों में 10 गुना से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ने की वजह से देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में अब दिल्ली भी शामिल हुई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि भी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि दिल्ली में अभी 11 जिलों में हालात लगभग एक जैसे हैं लेकिन यहां छह जिलों में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है। उत्तर पश्चिम और दक्षिणी दिल्ली जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे अधिक पहुंच गई है।

Share:

  • ट्रक ड्राइवर ने नाले में डाला जहरीला केमिकल, 8 कर्मचारी वेंटिलेटर पर, 6 की मौत

    Thu Jan 6 , 2022
    सूरत। गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में आज सुबह सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल (Vishwa Prem Dyeing & Printing Mill) के पास टैंकर से गैस लीक होने से मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुए जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved