
इंदौर। भिखारीमुक्त इंदौर के लिए शुरू की गई कलेक्टर की मुहिम में नई जागरूकता आ गई है। कलेक्टर द्वारा पिछले दिनों की गई भिखारियों की सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा का असर यह हुआ कि सुबह-सुबह पांच बजे इलाकों में भीख मांगते भिखारी नजर आते ही रहवासियों ने उसकी सूचना अग्निबाण में प्रकाशित नंबरों पर कलेक्टर की टीम को दी और टीम ने तुरंत पहुंचकर 15 से अधिक भिखारियों को भोर होने से पहले ही पकड़ लिया और उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम भेजा।
भोर होने से पहले ही सुबह 5 से 6 बजे रहवासियों की सूचना पर 15 से अधिक भिखारियों को पकड़ा गया। अलग-अलग क्षेत्र से सूचना मिलते ही नोडल अधिकारी की निगरानी में टीम रवाना कर लुनियापुरा कब्रिस्तान, रावजी बाजार स्थित शनि मंदिर, परदेशीपुरा स्थित साई मंदिर से यह भिखारी पकड़े गए। इन भिखारियों को प्रशासन के हवाले करने के लिए अलग-अलग कॉलोनी के लोग फोटो खींचकर जारी किए गए नंबर पर सूचना दे रहे हैं। अब तक जिला प्रशासन को लगभग 200 से अधिक फोटो भेजे गए हैं, जिनकी धड़पकड़ सुबह से ही शुरू हो चुकी है।
लुनियापुरा कब्रिस्तान क्षेत्र में 6 भिखारियों की सूचना रहवासी वसीम खान द्वारा फोटो सहित उपलब्ध कराई थी, वहीं रावजी बाजार शनि मंदिर क्षेत्र में उमेश वर्मा द्वारा चार भिखारियों की जानकारी दी गई थी । इसी तरह इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी आकाश पाराशर, श्रीनगर एक्सटेंशन क्षेत्र से आकाश नायक व तुषार गंगवानी ने भाजपा कार्यालय के बाहर एक भिखारी की सूचना दी थी। नंदानगर के रहवासी अंकित मालवीय की सूचना पर सांई मंदिर पर 2 भिखारी भीख मांगते पाए गए । इनमें से 6 लोगों की सूचना सही पाए जाने पर आज कलेक्टर आशीष सिंह ने की गई घोषणा के अनुरूप सभी को हजार-हजार रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved