
बड़वाह। जुआ-सट्टे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के निर्देश आला पुलिस अफसरों से मिलने के बाद सनावद इलाके में दो जगहों पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 57 हजार रुपए, 13 मोबाइल बरामद किए हैं।
एसडीओपी विनोद दीक्षित के निर्देश पर सनावद थाना प्रभारी एमआर रोमड़े ने भील मोहल्ले में अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले हफीज शफी खान और कासिम हफीज खान निवासी इस्लामपुरा व शहजान नफीस खान निवासी अंबेडकर गली को सट्टा डायरी, नकद राशि के साथ पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ताहिर बैग के लिए 500 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी पर सट्टा लिख रहे थे। इस मामले में फरार आरोपी ताहिर बैग की पुलिस तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved