
बुधवार। मध्यप्रदेश सहित देश के 3 राज्यों में नदी में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश में छतरपुर के रावपुरा गांव में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह तीनों बच्चे यहां नहाने आए थे। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 वर्ष बताई जा रही है, जिनके नाम ऋतिक, केसरी और विजय हैं।
उधर, उत्तरप्रदेश के जालौन में पिकनिक मनाने आए 5 दोस्तों की बहती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक बीच नदी में पहुंच गया, जिसे बचाने के लिए उसके चारों दोस्त भी नदी में कूद गए।
उधर, गुजरात के पोइचा में नर्मदा नदी में एक ही परिवार के सात लोगों के डूबने की खबर सामने आई है। यह लोग नर्मदा नदी में तैराकी करने आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved