img-fluid

133 करोड़ की 15 नई सडक़ें मंजूर… पंचायत भवन भी बनेगा

September 04, 2025

  • 45 साल पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहा सांवेर का पंचायत भवन टूटेगा, शाला भवन के साथ कक्षों का भी निर्माण, ७८ किलोमीटर लम्बाई की बनेंगी सडक़ें

इंदौर। सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र में 133 करोड़ की लागत से 78 किलोमीटर लम्बाई की 15 नई सडक़ों को प्रशासकीय मंजूरी मिली है, जिससे 50 से अधिक गांवों के एक लाख से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ होगा। सिंहस्थ के मद्देनजर भी इन सडक़ों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही साढ़े 5 करोड़ रुपए की लागत से जनपद पंचायत सांवेर के नवीन कार्यालयीन भवन का निर्माण भी होगा। अभी 45 साल पुरानी बिल्डिंग में यह कार्यालय संचालित हो रहा है।

क्षेत्र के विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि जिन 15 सडक़ों को मंजूरी मिली है उनें चन्द्रावतीगंज से पोटलोदखेड़ी बलगारा- दयाखेड़ा-चित्तौड़ा मार्ग, कांकरिया बोर्डिया से जम्बूड़ी सरवर (जिन्दाखेडा पालकांकरिया), शिवनी से बावल्याखुर्द (व्हाया दिग्वाल जूना बावल्या), अजनोद से पालकांकरिया (बालोदाटाकुन मार्ग), पुवार्डाहप्पा से हतुनिया, लालाखेड़ा-कायस्थखेड़ी से खण्डेलवाल गोदाम बायपास मार्ग, पुवार्डादाई से हनुमान मंदिर सांवेर शिप्रा, पंचौला जेल से मंडोत मार्ग, कांकरिया बोर्डिया से सगवाल मार्ग, हांसाखेड़ी से बरोदापंथ मार्ग, चित्तौडा गौशाला पहुंच मार्ग, बडोदिया ऐमा से मुरादपुरा कांकड़ मार्ग, बरोदा दौलत से मेन रोड से खुडै़ल सेमलियाचाऊ खेमाना फाटा, गारीपिपल्या से खुडै़लखुर्द मार्ग, गोगाखेड़ी से धतुरिया मार्ग, सडक़ मार्ग का निर्माण किया जाएगा।


इन सडकों की स्वीकृति मिलने पर सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। सिलावट ने एक अन्य जानकारी में बताया कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में ग्रामपंचायत बावलियाखेड़ी में भी एक शैक्षणिक सौगात मिलने जा रही है। 18 लाख रुपए की लागत से शासकीय माध्यमिक शाला के लिए नवीन भवन का निर्माण होगा। साथ ही 7 लाख रुपए की लागत से भांगिया में शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इन 25 लाख रुपए के कार्यों से छात्रों और शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों में लाभ मिलेगा। इसी तरह साढ़े 5 करोड़ की लागत से नया जनपद पंचायत कार्यालय भवन भी निर्मित कराया जा रहा है। सिलावट ने बताया कि 2 एकड भूमि में बनने वाले नवीन जनपद पंचायत कार्यालय भवन में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पृथक-पृथक कक्षों का निर्माण होगा, साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग हेतु कक्ष, मीटिंग हॉल, कम्प्यूटर कक्ष, वैटिंग हॉल, महिला-पुरुष शौचालय, कार्यालयीन कार्य हेतु 12 कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

Share:

  • पुतिन-जिनपिंग के बीच इंसान के 150 साल से ज्यादा जिंदा रहने के विषय पर चर्चा हुई रिकार्ड

    Thu Sep 4 , 2025
    बीजिंग। जब अमेरिका (America) के दो बड़े दुश्मन देशों के मुखिया मिलेंगे तो उनके बीच आखिर बातचीत क्या होगी? हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) जब चीन (China) द्वारा आयोजित भव्य परेड समारोह (Grand Parade Ceremony) में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग पहुंचे, तब पूरी दुनिया के मन में ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved