
नई दिल्ली। देश में 3 राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 24 घंटों के दौरान 3 अलग-अलग हादसों में 12 श्रद्धालुओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। दिल्ली की उफनती यमुना में डीएनडी फ्लॉय ओवर के नीचे नोएडा के सलारपुर से श्रीकृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने गए पांच नाबालिग लडक़े डूब गए। उत्तराखंड के देहरादून में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए।
यह सभी गुरुद्वारे में दर्शन कर लौट रहे थे। इधर छत्तीसगढ़ के कोरिया के रमदहा में पिकनिक मनाने गए मध्यप्रदेश सिंगरौली के 7 लोग एक-दूसरे को बचाने में डूब गए। 3 शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 4 लापता की तलाश जारी है। बैढऩ, नवानगर और निगाही से 18 लोग पिकनिक मनाने गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved