img-fluid

15 रजिस्ट्रियां होंगी शून्य… अवैध कॉलोनाइजेशन पर प्रशासन की बड़ी गाज

September 04, 2025

  • बिचौलीहब्सी से कलेक्टर नेकार्रवाई की शुरुआत की, जामनियाखुर्द में खेत में ही बेच डाले भूखंड, भू-स्वामी के साथ आम मुख्त्यार के खिलाफ एफआईआर भी होगी दर्ज

इंदौर। प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जहां लगातार एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, वहीं जिन कॉलोनाइजरों ने विकास कार्य नहीं किए और उनकी लगातार शिकायतें पीडि़तों द्वारा की जा रही हैं, उनके बंधक भूखंडों को भी जब्त कर स्मार्ट सिटी और प्राधिकरण के माध्यम से विक्रय और अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है। अब कलेक्टर आशीष सिंह ने इसी कड़ी में अवैध कॉलोनाइयों में कराई गई रजिस्ट्रियों को शून्य कराने की प्रक्रियाभी शुरू कराई है।

बिचौलीहब्सी क्षेत्र, जो सर्वाधिक महंगा हो गया, वहीं दूसरी तरफ अवैध कॉलोनियां भी कट रही हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने जामनियाखुर्द में सर्वे नम्बर 85/3/1, 85/3/2 पर जमीन मालिक राजेश पिता मुन्नालाल यादव द्वारा बिना अनुमति के भूखंड विक्रय करने और अवैध कॉलोनी निर्माण के संबंध में कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर गौरव बैनल को निर्देश दिए थे, जिसमें उनके द्वारा की गई जांच में एक दर्जन से अधिक भूखंडों का अवैध विक्रय पाया गया, जिसमें भू-स्वामी के अलावा आम मुख्त्यार रामभरोसे पिता बालकराम गुर्जर भी लिप्त पाया गया, जिसके खिलाफ अब एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है और इनके द्वारा जो रजिस्ट्रियां कराई गई उन्हें भी प्रशासन कोर्ट में शासकीय अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर शून्य करवाएगा।


भिचौली हब्सी के एसडीएम अजय शुक्ला के मुताबिक अभी 15 रजिस्ट्रियों को शून्य करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय अभिभाषक के माध्यम से अवैध कॉलोनी निर्माण से संबंधित अंतरण को शून्य कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61 (घ) का उल्लंघन होने पर भू-स्वामी राजेश यादव और आममुख्त्यार रामभरोसे गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। बिचौलीहब्सी क्षेत्र में अन्य ऐसी अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया गया है, उनकी भी रजिस्ट्रियां इसी तरह शून्य करवाई जाएंगी।

इन रजिस्ट्रियों को प्रशासन करवा रहा है कोर्ट से निरस्त
बिचौली के तहसीलदार देवेन्द्र कछावा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अभी जो 15 रजिस्ट्रियां शून्य करवाई जा रही हैं, उसकी विस्तृत जानकारी पंजीयन विभाग से हासिल कर शासकीय अभिभाषक को सौंप दी गई है। ऐसी अन्य अगर रजिस्ट्रियां हुई हैं तो उनकी भी जानकारी निकाली जा रही है। अभी प्रशासन ने जिन रजिस्ट्रियों को जांच में लेेकर शून्य करने की कार्रवाई शुरू की उनमें ये रजिस्ट्रियां आम मुख्त्यार के रूप में रामभरोसे गुर्जर और जमीन मालिक राजेश यादव निवासी छोटी ग्वालटोली द्वारा कराई गई है। इसमें खरीददारों में शत्रुघ्रमालवीय, राजू विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, कमल माणिक, रेखा बाई, मंदाकिनी लोधी, शैतान सिंह, नरेन्द्र पटेल, हरीप्रसाद मीणा, सोना काजले, रोशनी लोधी, गंगाबाई, हरगोविंद पटेल और माधवसिंह लोधी के नाम ये रजिस्ट्रियां हुई हैं। ये खरीददार शिवपुरी, देवास, अशोक नगर, संजय गांधी नगर, नसरुल्लागंज, धूलघाटी, पालदा, मूंडला नायता, मूसाखेड़ी, खातेगांव, पवनपुरी कॉलोनी से लेकर नरसिंहगढ़ और सीहोर के निवासी हैं।

Share:

  • राजबाड़ा के गणेश हाल से शुरू हुआ था सार्वजनिक गणेश उत्सव

    Thu Sep 4 , 2025
    इंदौर में गणेशोत्सव का इतिहास इंदौर। राजबाड़ा के गणेश हाल में होलकरकाल में स्थापित मंगलमूर्ति की प्रतिमा आज भी उस समय के वैभव को दर्शाती है। होलकरकालीन साफेवाले राजगणेश को राजबाड़ा में स्थापित करने से शुरू हुई। राजबाडे में पांच दिवसीय उत्सव का प्रारंभ हुआ था। आज भी यही परंपरा जारी है। महिला समूहों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved