img-fluid

अफगानिस्तान में 15 तालिबानी आतंकी मारे गए

December 08, 2020


काबुल । दोहा में चल रही वार्ता के बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) और अफगान सेना के बीच संघर्ष जारी है। नई घटनाओं में कंधार प्रांत में अफगान सेना ने 15 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया। एक अन्य वारदात में पुलिस के जिला मुख्यालय के बाहर कार धमाके में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

तालिबानी आतंकवादियों ने कंधार के पंजवानी जिले में तीन स्थानों पर हमला किया था। इसमें जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। इनसे बड़ी मात्रा में विस्फोटक प्राप्त हुआ, जिसे नष्ट कर दिया गया। सड़कों पर बिछाई गई बारूदी सुरंग भी निष्कि्रय कर दी गई।

तालिबान ने दूसरा हमला कंधार प्रांत के ही दमन जिले में जिला पुलिस मुख्यालय के पास किया। यहां कार बम से विस्फोट किया गया, जिसमें 24 लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। विस्फोट इतना बड़ा था कि उसका धुंआ आसमान में दूर से दिखाई दे रहा था।

Share:

  • इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन ने बीबीएल से नाम वापस लिया

    Tue Dec 8 , 2020
    सिडनी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी 10वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। करन ने बायो बबल्स में लगभग पांच महीने बिताने के बाद घर पर कुछ समय बिताने का हवाला देते हुए बीबीएल से हटने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम के साथी खिलाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved