
प्रयागराज। करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आए हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के बिछडऩे की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ ही समय में लोग अपनों से मिल पा रहे हैं। दरअसल यहां 15 स्थानों पर डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं, जिसकी मदद से कुंभ मेले में अब तक 15 हजार बिछड़े लोग अपनों से मिल गए। इनमें कई विदेशी भी शामिल हैं। कल अमृत स्नान के दौरान ही साढ़े सात हजार लोग मेले में बिछड़े थे।
कुंभ में गुब्बारा फूटा, कई झुलसे
महाकुंभ में हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया, जिससे उसकी बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में रैफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved