img-fluid

सेक्स किये बिना ही प्रेग्नेंट हुई 15 साल की लडक़ी, वैज्ञानिकों ने बताई हैरान करने वाली वजह

May 13, 2021

 

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक 15 साल लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि न तो लड़की को ही पता था कि वो प्रेग्नेंट (Pregnant) है, न ही उसने कभी शारीरिक संबंध ही बनाए थे. हालांकि इस बीच लड़की के पेट में चाकू मारा गया था और वो अस्पताल में भर्ती थी.

लड़की के शरीर में ब्लाइंड वेजाइना! 

यहां जिस लड़की की बात हो रही है वो सिर्फ 15 साल की थी. वो अस्पताल (Hospital) गई और उसने बताया कि उसके पेट में दो लड़कों ने चाकू मारा है. हैरानी की बात ये है कि लड़की के शरीर में जननांग (Vagina) पूरी तरह विकसित ही नहीं थी. क्योंकि लड़की के शरीर में ब्लाइंड वेजाइना (Blind Vagina) थी, जिसकी गहराई सिर्फ 2 सेंटीमीटर थी. यानी न तो वो इंटरकोर्स कर सकती थी और न ही गर्भवती हो सकती थी.


ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में छपी पूरी रिपोर्ट

ये रिपोर्ट ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में ‘ओरल कॉन्सेपशनः इम्प्रिगनेशन वाया प्रॉक्सिमल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट इन पेशेंट विद ऐन एप्लास्टिक डिस्टल वेजाइना’ के नाम से प्रकाशित हुई थी. लड़की ने बताया कि उसे पता था कि उसकी वेजाइना नहीं है. इसलिए वह ओरल सेक्स करती थी. लड़की ने बताया कि उसे कभी भी Periods नहीं आए. लेकिन उसे भरोसा नहीं हुआ कि वह गर्भवती थी. उसका पेट 9 महीने तक फूलता रहा उसे इस बात का जरा सा भी ख्याल नहीं आया.

ओरल सेक्स से हुई गर्भवती

डॉक्टरों ने बताया कि वह ओरल सेक्स (Oral sex) से गर्भवती हुई है. जिसपर लड़की भी हैरान थी. फिर डॉक्टरों ने इसके पीछे की वजह बताई. डॉक्टरों ने लड़की को बताया कि हो सकता है कि कोई स्पर्मैटोजोआ (Spermatozoa) पेट के घाव के रास्ते प्रजनन अंगों (Reproductive Organs) तक पहुंचा हो. इसे वहां तक पहुंचाने में उच्च पीएच वाले सलाइवा ने मदद की हो. क्योंकि जब चाकू के घाव की सर्जरी हुई तब लड़की का पेट खाली था. यानी शरीर में एसिड का निर्माण नहीं हो रहा था. एसिड निर्माण होता तो स्पर्म प्रजनन अंग तक नहीं जा पाता. ऐसे में वो बिना शारीरिक संबंध बनाए ही मां बन गई. 

Share:

  • कोरोना काल में गंगा में बह रही लाशों के पीछे जुड़ी है, ये वर्षों पुरानी परंपरा?

    Thu May 13 , 2021
    डेस्‍क। बिहार के बक्सर में गंगा नदी के महादेव घाट पर एक साथ मिलीं 40 लाशों ने कई सवाल खड़े कर दिए। वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन भी हैरान है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ये लाशें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बह कर यहां आई हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved