
इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा कल शहर में 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों करवाया जाएगा। खास बात यह है कि पिछले 4 माह से शहर में 150 सिटी बसें ऑपरेटर को भुगतान न होने के कारण बंद पड़ी हैं, जिन्हें प्रबंधन शुरू नहीं करवा पाया है और अब नई बसें लाकर उन्हें शुरू करवाने की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 4 माह से विभिन्न प्रमुख रूटों की 150 सिटी बसें बंद पड़ी हैं। इन बसों को संचालित करने वाले ऑपरेटर ने यह कहते हुए बंद किया है कि एआईसीटीएसएल द्वारा बसों के संचालन के लिए तय की गई राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। यह राशि बढ़ते हुए करीब 4 करोड़ हो चुकी है।
भुगतान न मिल पाने के कारण ऑपरेटर के लिए बस स्टाफ को वेतन देना और बसों में सीएनजी और डीजल डलवाना मुश्किल हो चुका है, जिसके चलते ऑपरेटर ने बसों का संचालन बंद कर दिया है। बसें बंद होने के कारण पिछले चार माह से शहर में कई प्रमुख रूट पर रोजाना हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं अब एआईसीटीएसएल द्वारा शासन की योजना के तहत 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बसें लाई गई हैं। कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों इन बसों का उद्घाटन करते हुए संचालन शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन बसों को भी वही ऑपरेटर संचालित करेगा, जिसने 150 बसों को बंद कर रखा है। सोचने वाली बात यह है कि नई बस शुरू करने का श्रेय लेने वाला प्रबंधन पहले से मौजूद 150 बसों को कैसे शुरू करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved