
इंदौर। आईजी (IG) ने सभी थाना प्रभारियों (Station House Officer) को नशे की हालत में अपराध करने वाले और हाल ही में जेल (Jail) से छूटे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे करीब 150 बंदियों को चिह्नित किया गया है, जो पुरानी घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इंदौर रेंज (Indore Range) के आईजी (IG) हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों (Station House Officer) को निर्देशित किया गया है कि छह माह पूर्व जेल से छूटे उन अपराधियों की वर्तमान में क्या गतिविधियां हैं, इसके बारे में जानकारी संचालित करें। साथ ही नशे की हालत में अपराध करने वाले आरोपियों (accused) और फरार बदमाशों की धरपकड़ की भी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। कुछ ऐसे भी बदमाश हैं, जो स्वयं का नेटवर्क चला रहे हैं। उनके खिलाफ भी रासुका (Rasuka) और जिलाबदर की कार्रवाई की जाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved