img-fluid

उज्जैन से आए 150 संतों ने की देवी की आराधना,1100 किलो आम से सजा माता का दरबार

May 28, 2025

इन्दौर। दिव्य शक्तिपीठ मंदिर के चौथे प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर उज्जैन से आए डेढ़ सौ संतों ने देवी की आराधना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया गया। समारोह में स्वामी महंत सहदेवानंद गिरि के साथ ही हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। डॉ दिव्या गुप्ता ने बताया प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित समारोह में उज्जैन से पधारे 150 संतों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

विशेष आकर्षण के रूप में लखनऊ से मंगवाए गए 1100 किलो आमों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। इसके अलावा गौमाता के लिए 56 भोग अन्नकूट का आयोजन किया गया, जहां सभी दानदाताओं ने गौमाता का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें 56 भोग अर्पित किए। इस मौके पर मंदिर में एक प्याऊ का उद्घाटन भी हुआ। शाम को हम्पी से आए स्वामी देवगिरि महाराज ने आशीर्वचन दिए और कहा कि जिस विश्वास से श्रद्धालुगण और युवा पीढ़ी इस मंदिर की सेवा में लगे हैं, यह देख बहुत संतुष्टि मिल रही है।


आयोजन में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस आयोजन में दिनेश मित्तल, सुनील गुप्ता, लकी सिंह, पवन सिंघानिया, अमित सराफ, अनूप सिंघल, राजेश कसौटी, जय काकवानी, सिंघानिया, नरेंद्र, नितिन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ दिव्या गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं और संतजनों का आभार व्यक्त किया और बताया कि दिव्य शक्तिपीठ अब क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है।

Share:

  • Boycott China: PM Modi called for boycott of Chinese goods, said- be it Holi or Diwali...

    Wed May 28 , 2025
    New Delhi. Prime Minister Narendra Modi mentioned the success of Operation Sindoor in a program in Gandhinagar, Gujarat on Tuesday. During this, he made a big appeal to the 140 crore citizens of the country and asked them to end their dependence on foreign goods. Without naming China, PM Modi targeted China, this is not […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved