
इंदौर। वंदे भारत मिशन के तहत लगातार दूसरे देशों से फ्लाइट का आवागमन जारी है। आज रात 8:30 बजे शारजाह से एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा। इस विमान में इंदौर के 45 यात्रियों सहित कुल 152 लोग हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इन यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच एयरपोर्ट पर की गई है और उसके बाद इंदौर के यात्रियों को जिंजर होटल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। बाकी यात्रियों को उनके जिले के लिए रवाना कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved