
नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के औद्योगिक क्षेत्र स्थित (Located in the Industrial Area) इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में (In Electronic Parts Manufacturing Company) मच्छर मारने की दवा (Mosquito Repellent) छिड़कने से (After Spraying) 16 महिला कर्मचारी बेहोश हो गई (16 Female Employees Fainted) । महिलाओं को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पहुंचे महिलाओं के परिजनों ने हंगामा किया और कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाए।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में रविवार रात काम चल रहा था। इस दौरान प्रबंधन ने मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करवा दिया। दवा का छिड़काव काफी तीव्र स्तर पर किया गया था। जिसके चलते थोड़ी देर बाद कंपनी में काम कर रही महिलाओं की हालत बिगड़ना शुरू हो गई और कंपनी में काम कर रही 16 महिला कर्मचारी बेहोश हो गई।
इसके बाद कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधन ने अन्य कर्मचारियों की मदद से बेहोश हुई महिलाओं को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी महिलाओं की तबीयत फिलहाल ठीक है। लेकिन महिलाओं के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved