img-fluid

महूनाका क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के प्लाट पर अवैध रूप से बने 16 गैरेज ढहाए

January 16, 2025

  • सुबह सुबह निगम की टीम पहुंची कार्रवाई करने, 1 साल से दे रहे थे नोटिस

इंदौर। नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज सुबह-सुबह एमओजी लाइन क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के एक बड़े प्लाट पर कब्जा जमाए बैठे 16 गैरेज वालों को हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से वहां बने गैरेज तोड़ दिए गए और कार्रवाई को लेकर दुकानदारों ने अफसरों से बहस भी की, लेकिन उनकी एक नहीं चली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमओजी लाइन क्षेत्र में आवासीय और व्यावसायिक इकाइयों के लिए कई कार्य शुरू कराए गए थे। उक्त क्षेत्र की जमीन शासन स्तर पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिली थी, जिसमें से कुछ प्लाट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा बेचे भी गए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी सौरभ माहेश्वरी के मुताबिक महूनाका से गंगवाल जाने वाले मार्ग पर सडक़ किनारे भी स्मार्ट सिटी के बड़े प्लाट पर 16 गैरेज वालों का कब्जा था। इनके पास किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं थे।


बरसों पुराने कुछ पट्टे बताए जा रहे थे, जो मान्य नहीं है। उनके मुताबिक एक वर्ष से सभी गैरेज वालों को स्मार्ट सिटी की ओर से जगह खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिए गए, उसके बावजूद वे वहां से हटने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते आज सुबह रिमूवल टीम की मदद से पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई की गई और सडक़ किनारे अवैध रूप से बनाए गए कई गैरेज ढहा दिए गए। इस दौरान कई गैरेज वाले सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए थे और उनकी अफसरों से बहस भी हुई। अधिकारियों का कहना है कि एमओजी लाइन से कुछ अन्य प्लाटों पर भी कब्जे हैं, जिन्हें हटाए जाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में निगम की रिमूवल टीम द्वारा कराई जाएगी।

Share:

  • भारत ने स्पेस में रचा नया इतिहास, ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रोसेस

    Thu Jan 16 , 2025
    नई दिल्ली: भारत ने अंतरिक्ष में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसरो के स्पैडेक्स मिशन ने ऐतिहासिक डॉकिंग सफलता हासिल की. इसरो ने पहली बार पृथ्वी की कक्षा में दो उपग्रह सफलतापूर्वक स्थापित किए. इसके साथ ही भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला अमेरिका, रूस , चीन के बाद चौथा देश बन गया है. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved