img-fluid

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की मैराथन बहस, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

July 28, 2025

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर बहुचर्चित बहस (debate) आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह बहस जरूरी दस्तावेजों के संसद (Parliament) के पटल पर रखे जाने के बाद शुरू होगी. इस 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे. माना जा रहा है कि बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

आक्रामक तेवर के साथ बहस में उतरेगी सरकार
सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं.


इन बैठकों में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA भी सक्रिय हो गया है. बहस से पहले आज विपक्षी दलों की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी.

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांग रहा विपक्ष
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को तब हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने एक सटीक और तीव्र सैन्य अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को ‘विजय उत्सव’ करार दिया और इसे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रतीक बताया.

सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर महज 22 मिनट में पूरा हो गया और इसमें सभी आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया. इसे 100 प्रतिशत सफल सैन्य अभियान बताया जा रहा है. हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है.

Share:

  • MP : सीहोर में पिकनिक मनाने गए 5 छात्र झरने में डूबे, 2 की मौत, तीन लापता

    Mon Jul 28 , 2025
    सीहोर. मध्य प्रदेश (MP) के सीहोर (Sehore) जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) के पांच छात्र (5 students) झरने में नहाने के दौरान डूब गए. जिससे 2 छात्रों की मौत हो गई. जबकि तीन लापता हैं. सूचना मिलने पर पुलिस बल और रेस्क्यू टीम पहुंच गई और लापता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved