
यूएन। संयुक्त राष्ट्र खाद्य निकाय के प्रमुख डेविड बीसले (David Beasley, head of the United Nations food body) ने चेतावनी (Warning) दी है कि यमन (Yemen) में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर(1.6 crore people on the verge of starvation) पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि फिर से वित्त पोषण (funding) नहीं मिला तो अक्तूबर में युद्धग्रस्त देश में लाखों लोगों के लिए राशन में कटौती की जाएगी।
डेविड बीसले(David Beasley) ने यमन के मानवीय संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि इस साल की शुरुआत में जब विश्व खाद्य कार्यक्रम में वित्त पोषण की कमी हो रही थी तब अमेरिका, जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब और अन्य दानदाता आगे आए, जिसके चलते अकाल और विपत्ति को टाला जा सका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved