
इन्दौर। शहर के 16 स्थानों पर नगर निगम और मत्स्य विभाग आने वाले दिनों में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले फिश पार्लर बनाने का काम शुरू करंेगे। इसके लिए कल हुई बैठक में स्थान भी तय कर लिए गए। पहले यह संख्या 37 थी, लेकिन उसे बढ़ाकर 80 किए जाने पर सहमति हो गई है। अब इस मामले में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित कर कुछ और निर्णय लिए जाएंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम और मत्स्य विभाग द्वारा रानीपुरा मीट मार्केट, बंगाली ब्रिज के नीचे, तीन इमली ब्रिज के नीचे, माणिकबाग ब्रिज के समीप, हवा बंगला, निरंजनपुर, नंदबाग, चंदननगर, आजादनगर, खजराना, मूसाखेड़ी, महू नाका, लाबरिया भेरू, गंगवाल, मॉडर्न चौराहा और गांधी नगर क्षेत्रों में फिश पार्लर बनाए जाने पर सहमति हुई। इन स्थानों पर निर्धारित शुल्क लेकर दोनों विभाग फिश पार्लर बनाकर संबंधित व्यापारियों को देंगे और बदले में उनसे प्रतिमाह 1 हजार रुपए किराया लिया जाएगा।
बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव और मत्स्य विभाग के कई अधिकारी शामिल थे। बैठक में बताया गया कि पहले दौर में 37 फिश पार्लर बनाए जाने को लेकर सहमति थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 80 किया गया है और इन सभी स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिश पार्लर बनाए जाएंगे। इस प्रकार के फिश पार्लर बनने से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और इस व्यापार से जुड़े लोगों को एक व्यवस्थित स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को लेकर निगम और मत्स्य विभाग आने वाले दिनों में शहरभर में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को बुलाकर उनकी भी बैठक लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved