
हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) से एक बड़ा ही शर्मनाक मामला (Shameful Case) सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) और उसके नाबालिग भाई के साथ मिलकर अपनी मां (Mother) की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की ने हत्या की साजिश रचने की बात भी स्वीकार कर ली है. पुलिस के मुताबिक महिला अपनी बेटी और उसके 19 साल के लड़के के संबंध का विरोध कर रही थी, इसीलिए उसने हत्या की साजिश रची.
बता दें कि बेटी हाल ही में लड़के के साथ भाग गई थी, जिसके बाद मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया. इसके बाद महिला ने शिवा के खिलाफ औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि कार्रवाई के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार है. इसी बीच, महिला की हत्या हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों ने 23 जून की शाम को चुन्नी से 39 साल की सतला अंजलि का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके सिर पर वार किया जिसके बाद लड़की का बॉयफ्रेंड और उसका भाई घर से चले गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved