img-fluid

16 साल के भारतीय वेटलिफ्टर गुरुनायडू का बड़ा कमाल, बने यूथ वर्ल्ड चैम्पियन

June 13, 2022


नई दिल्ली: गुरुनायडू सनापति मैक्सिको के लियोन में चल रही आईडब्ल्यूएफ (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ) विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक बन गए हैं. इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने रविवार देर रात 55 किग्रा भार वर्ग में 230 किग्रा (104 किग्रा और 126 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ सोने का तमगा जीता.

एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2020 के कांस्य पदक विजेता सनापति शीर्ष पर रहे. सऊदी अरब के अली मजीद 229 किग्रा (105 किग्रा और 124 किग्रा) दूसरे तथा कजाकिस्तान के येरासिल उमरोव 224 किग्रा (100 किग्रा और 124 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे.


सनापति के अलावा भारत की सौम्या एस दलवी ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. महाराष्ट्र की दलवी ने लड़कियों के 45 किग्रा में 148 किग्रा (65 किग्रा और 83 किग्रा) भार उठाकर फिलीपींस की रोज ए रामोस – 155 किग्रा (70 किग्रा और 85 किग्रा) तथा वेनेजुएला की केर्लिस एम मोंटिला – 153 किग्रा (71 किग्रा और 82 किग्रा) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया.

इस स्पर्धा में भाग लेने वाली एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आर भवानी 132 किग्रा (57 किग्रा और 75 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर रही. भारत इस प्रतियोगिता में अब तक चार पदक जीत चुका है. प्रतियोगिता के पहले दिन आकांक्षा किशोर व्यावरे और विजय प्रजापति ने अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते थे.

Share:

  • कुछ साल और...फिर भारत के पास होगा वो हथियार, जिसका किसी के पास नहीं होगा तोड़

    Mon Jun 13 , 2022
    नई दिल्ली: भारत के पास अगले 5-6 साल में वो हथियार होगा, जो किसी भी देश को खौफजदा करने के लिए काफी है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने सोमवार को बताया कि भारत-रूस डिफेंस के जॉइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस हायपरसॉनिक मिसाइलें बना सकता है और अगले 5-6 साल में वह पहली ऐसी मिसाइल बना लेगा. हायपरसॉनिक मिसाइलें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved