वाशिंगटन।। दो साल पहले अपनी प्रतिभा से जिस किशोर ने एलन मस्क को प्रभावित किया था, अब उसी ने एलन मस्क (Elon musk) को झटका दे दिया है। दरअसल, 16 साल के दुनिया के सबसे युवा इंजीनियर कैरान काजी (Kairan Quazi) ने अब एलन मस्क की स्पेसएक्स को छोड़ने का फैसला किया है। 2023 में 14 वर्षीय काजी की प्रतिभा से प्रभावित होकर मस्क ने उन्हें अपनी कंपनी स्पेसएक्स में इंजीनियर बनाया था। इन दो वर्षों के दौरान काजी ने स्पेक्सएक्स के स्टारलिंक प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई है। काजी ने एडवांस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए ग्लोबल इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराने के एलन मस्क के मिशन में बड़ा योगदान दिया है।
अब, काजी ने स्पेक्सएक्स को बाय-बाय बोलकर सिटाडेल सिक्योरिटीज ज्वाइन कर ली है। यहां वह क्वांट डेवलपर के रूप में काम करेंगे। सिटाडेल में वह ट्रेडर्स और इंजीनियर्स दोनों के साथ काम करेंगे। वह कंपनी के ग्लोबल ट्रेडिंग सिस्टम्स पर भी फोकस करेंगे। काजी अपने इंजीनियरिंग और समस्या-समाधान कौशल को क्वांटिटेटिव फाइनेंस की तेज़-तर्रार दुनिया में लागू करने के लिए तैयार हैं।
कैरान काजी बांग्लादेश मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उनका जन्म एक पेशेवर परिवार में हुआ है। उनके पिता मुस्ताहिद काजी केमिकल इंजीनियर और मां जूलिया काजी वॉल स्ट्रीट प्रोफेशनल हैं। काजी की असाधारण यात्रा मात्र 14 वर्ष की आयु में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से स्नातक होने के साथ शुरू हुई। वह यूनिवर्सिटी के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के पहले स्नातक हैं। अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और बौद्धिक जिज्ञासा के लिए जाने जाने वाले कैजान ने लगातार उम्र संबंधी बाधाओं को पार किया है। बचपन से ही गणित, कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी में उनका विशेष लगाव रहा है।
10 साल की उम्र में इंटेल लैब्स की इंटर्नशिप
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कैजान तीसरी क्लास से सीधे कॉलेज में पहुंचे थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में इंटेल लैब्स की इंटर्नशिप हासिल कर ली थी। 11 साल की उम्र में लास पेसिटास कॉलेज से गणित में एसोसिएट ऑफ साइंस की डिग्री पूरी की। इसके बाद 2023 में उन्होंने 14 साल की उम्र में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से स्नातक होकर इतिहास रच दिया। स्नातक पूरी करते ही एलन मस्क ने उन्हें अपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक डिवीजन में इंजीनियर बना दिया। अब वह दुनिया की सबसे बड़ी हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कंपनियों में से एक सिटाडेल सिक्योरिटीज के साथ काम करने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved