img-fluid

LG इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कैपिटल समेत 162 कंपनियां नए IPO लाने की तैयारी में…

July 14, 2025

नई दिल्ली। आने वाले महीनों में देश का शेयर बाजार (Stock Market) एक बड़े हलचल की तैयारी में है। तकरीबन 162 कंपनियां अपने IPO लाने को तैयार हैं। यानी शेयर मार्केट (Stock Market) में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं। इनका लक्ष्य है रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये (Record Rs 2.4 lakh crore) जुटाना। आईपीओ लाने वाली कंपनियों के बड़े नामों में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) और टाटा कैपिटल (Tata Capital) जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।


क्यों दौड़ रही हैं कंपनियां?
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और आम निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) की बढ़ती दिलचस्पी इस उछाल की वजह है। साथ ही शेयर बाजार में स्थिरता आई है और मध्य पूर्व में तनाव कम हुआ है, जिससे कंपनियों को मौका सही लग रहा है।

SEBI ने दी कितनों को हरी झंडी?
जून 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि 71 कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति बोर्ड (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल चुकी है। इनका लक्ष्य है 1.14 लाख करोड़ रुपये जुटाना। इनमें से LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अकेले 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है।

बाकी कौन-कौन हैं लाइन में?
डोर्फ केटल केमिकल्स और क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज हर एक 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। वहीं, जेएसडब्ल्यू सीमेंट और एसएमपीपी लिमिटेड भी मार्केट में उतरने को तैयार हैं। दोनों का 4,000-4000 करोड़ रुपये का लक्ष्य है।

हीरो फिनकॉर्प आईपीओ के जरिए 3,668 करोड़ रुपये जुटाएगी। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी एनएसडीएल और कंटीनम ग्रीन एनर्जी क्रमशः 3,400 करोड़ और 3,650 करोड़ रुपये जुटाएंगी।

एंथम बायोसाइंसेज आज (14 जुलाई) से ही अपना 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के लिए खोल रही है।

90 और कंपनियां हैं रेस में
SEBI के पास अब तक 90 ड्राफ्ट आवेदन (DRHP) पहुंच चुके हैं, जो मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनका संयुक्त लक्ष्य है 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाना। यानी, IPO बाजार में अभी और जोरदार धमाल बाकी है।

Share:

  • Supreme Court: यमन में निमिषा प्रिया की बचेगी जान? फांसी में दो दिन बाकी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । निमिषा प्रिया केस (nimisha priya case)में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)आज याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका(Petition) में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध (Demand)किया गया है कि वह केंद्र सरकार को भारतीय नर्स को बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करने का निर्देश दे। यमन में फांसी की सजा पा चुकी केरल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved