
नई दिल्ली: एलआईसी (LIC) की ओर से ग्राहकों के लिए कई तरह की खास योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें आपको सुरक्षित निवेश के साथ-साथ एक अच्छा फंड भी मिल जाता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही खास पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप रोजाना 233 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.
यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा. यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
पॉलिसी की खासियत
नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनीफिट
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved