img-fluid

LIC की इस पॉलिसी में 233 रुपये जमा कर पा सकते है 17 लाख, जानिए स्किम की खासियत

April 10, 2022

नई दिल्ली: एलआईसी (LIC) की ओर से ग्राहकों के लिए कई तरह की खास योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें आपको सुरक्षित निवेश के साथ-साथ एक अच्छा फंड भी मिल जाता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही खास पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप रोजाना 233 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.

यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा. यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


पॉलिसी की खासियत

  • एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
  • इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
  • 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है.
  • कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
  • इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.

नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनीफिट
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.

Share:

  • महलों में रहने वालों को झोपड़ियों में रहने वालों की करनी चाहिए चिंता: राज्यपाल

    Sun Apr 10 , 2022
    भोपाल! राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि महलों में रहने वालों को झोपड़ियों (huts) में रहने वालों की चिंता करनी चाहिए। शरीर का यदि एक भी अंग बीमार होता है तो वह शरीर स्वस्थ नहीं माना जा सकता है। यही बात समाज पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि मानव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved