img-fluid

17 लिस्टेड कंपनियां, 100 देशों में फैला कारोबार, जानिए कौन लेता है Tata ग्रुप में फैसले?

September 25, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाला नमक हो या फिर आसमान की सैर कराने वाला हवाई जहाज देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Group का कारोबार (business) हर सेक्टर में फैला हुआ है.

150 साल से ज्यादा पुराने टाटा ग्रुप की 17 लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनका कारोबार करीब 100 देशों में फैला है. इसके अलावा Tata 60 अनलिस्टेड कंपनियों समेत 100 सब्सिडियरी फर्मों को भी संचालित करती है.


Tata Son’s में 60% हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट की है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में काम करता है. इन एक सैकड़ा कंपनियों की देख-रेख की बात करें तो टाटा संस ग्रुप की मुख्य इन्वेस्टर और प्रमोटर है.

पहले इसकी जिम्मेदारी रतन टाटा के कंधों पर थी, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से एन चंद्रशेखरन काम-काज संभाल रहे हैं. Tata Group की हर कंपनी अपने स्वयं के निदेशक मंडल के मार्गदशर्न और पर्यवेक्षण में इंडिपेंडेंट रूप से संचालित होती है. टाटा की लिस्टेड कंपनियों में प्रमुख Tata Steel, Tata Motors, Titan, Tata Chemical, Tata Power शामिल है.

मार्केट में लिस्टेड देश की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी टीसीएस (TCS) भी टाटा की ही कंपनी है, जो लोखों लोगों को रोजगार दे रही है.

Share:

  • तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत के साथ संबंधों को बताया बहुत अहम

    Mon Sep 25 , 2023
    ओटावा (Ottawa)। कनाडा (Canad) के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर (Defense Minister Bill Blair) ने भारत (India) के साथ संबंधों को बहुत अहम बताते हुए कहा है कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति (Indo-Pacific Strategy) जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा. ब्लेयर ने कहा कि भारत के साथ महत्वपूर्ण गठजोड़ तब भी बना रहेगा जब उनका देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved