
मुरैना। मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना (Morena) में आज सुबह आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (Agra-Mumbai National Highway) पर देवरी गांव के पास कावड़ (Kavad) लेकर जा रहे कावडिय़ों को तेज गति से आ रहे टैंकर (Tanker) ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दो कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 कावडि़ए गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कावडिय़ों ने पूरे मार्ग पर चक्काजाम (road blockade) कर दिया।
गाजीपुर में भी दो कावडिय़ों की मौत
उ.प्र. के गाजीपुर में भी कैथी मार्कण्डेय धाम से जल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे 15 वर्षीय मटरू और 13 वर्षीय कौशल को तेज गति आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved