उज्जैन। सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को कानीपुरा रोड पर हुए एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार डम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे अपने पिता के साथ बाइक पर बैठी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाले डम्पर में आग के हवाले कर दिया जिससे डम्पर धूं-धूं कर जल गया। मृत बालिका 17 वार्षिय बालिका सपना पुत्री रतनलाल है।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे तराना कानीपुरा मार्ग पर भूखी बिंजल गांव के समीप हुआ। मृत बालिका अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से उज्जैन से कनासिया अपने गांव जा रही थी। घटना की जानकारी लगते ही तराना तहसीलदार डीके वर्मा सहित कायथा थाना और तराना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved