
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को 1702 नए पॉजिटिव मामले (1702 new positive cases) सामने आए है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 13 लोगों की मौत (13 people died due to corona infection) हुई है। इस अवधि में तीन हजार 569 मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के कुल 16 हजार 96 सक्रिय केस है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक 454 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 156, जोधपुर में 151, अलवर में 94, बांसवाड़ा में 88, झुंझुनूं में 67, कोटा में 58, राजसमंद में 55, अजमेर में 50, प्रतापगढ़ में 45, बीकानेर में 47, भीलवाड़ा में 41, सीकर में 36, पाली में 35, करौली में 34, नागौर में 33, भरतपुर में 31, बारां में 25, झालावाड़ में 26, हनुमानगढ़ में 24, चूरू में 23, जैसलमेर में 21, डूंगरपुर में 20, चित्तौड़गढ़ में 17, सिरोही में 14, सवाई माधोपुर में 13, बाड़मेर में 11, टोंक में नौ, दौसा में आठ, श्रीगंगानगर में छह, बूंदी में पांच, धौलपुर में तीन और जालोर जिले में दो नए व्यक्तियों में कोरोना के प्रमाण मिले हैं।
जबकि, बाड़मेर और सीकर में 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर और उदयपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जयपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 454 नए केस पाए गए हैं। वैशालीनगर में एक बार फिर सबसे ज्यादा केस मिले हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में जिले में वैशालीनगर में सर्वाधिक 35 केस मिले। अन्य इलाकों में बस्सी में 18, जगतपुरा, टोंक रोड में 16-16, झोटवाड़ा में 15, मालवीयनगर, सिरसी में 14-14, इंदिरागांधीनगर, प्रतापनगर, विद्याधरनगर में 12-12, कोटपूतली, मानसरोवर, सांगानेर में 11-11, अज्ञात 10, पत्रकार कॉलोनी, एयरपोर्ट, गुर्जर की थड़ी में 9-9, मुरलीपुरा, सीतापुरा में 8-8, न्यू सांगानेर रोड,सी स्कीम, दुर्गापुरा, सोडाला में 7-7, अजमेर रोड, सिविल लाइन, गोपालपुरा, गोवर्धन नगर, गांधीनगर,दूदू में 6-6, किशनगढ़ रेनवाल, महेशनगर,बीलवा, ब्रह्मपुरी, चाकसू, झालाना, जवाहर सर्कल में 5-5 नए केस पाए गए है। इनके अलावा कई अन्य इलाकों में एक से चार तक नए केस भी मिले है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved