img-fluid

1784 गांव शामिल रहेंगे इंदौर मेट्रोपॉलिटन में, आज विधेयक को भी मिलेगी मंजूरी

August 04, 2025

रियल इस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित सभी सेक्टर को होगा लाभ, इंदौर जिले का सम्पूर्ण ३९०१.६३ स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया किया शामिल, उज्जैन, देवास, धार, शाजापुर भी जुड़े

इंदौर। आज इंदौर (Indore) के साथ भोपाल (Bhopal)  मेट्रोपॉलिटन रीजन अथॉरिटी (Metropolitan Region Authority) से जुड़ा विधेयक विधानसभा में चर्चा के बाद मंजूर होगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल इस्टेट, एज्युकेशन, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ से लेकर सभी सेक्टर को इससे लाभ मिलेगा। इंदौर जिले का सम्पूर्ण 3901.63 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा उज्जैन, देवास, धार, शाजापुर का भी एरिया जुड़ेगा और कुल 1784 गांव इस अथॉरिटी के अधीन रहेंगे, जिसका कुल क्षेत्रफल 9989.69 स्क्वेयर किलोमीटर का रहेगा। इसके साथ ही अब शासन इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान के प्रारूप को भी अंतिम रूप देने में जुटा है।


सालों से मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी गठन की जो मांग की जाती रही, वह अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप अमल में आएगी। पिछले दिनों कैबिनेट ने इंदौर-भोपाल मेट्रो पॉलिटन रीजन को मंजूरी दी और उसके साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, सागर, कटनी जैसे शहरों के लिए भी रास्ते खोले। दिल्ली, एनसीआर की तर्ज पर ये रीजन विकसित किए जाएंगे और आज नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रोपॉलिटन विधेयक को पेश कर रहे हैं, जिस पर 30 मिनट चर्चा का समय रखा गया है और उसके बाद इसे मंजूरी मिल जाएगी। इंदौर के साथ भोपाल, मेट्रोपॉलिटन रीजन भी अमल में आ जाएगा। हालांकि उसके लिए नियम-कायदे और अन्य प्रक्रियाएं भी शुरू होंगी। यह उल्लेखनीय है कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का क्षेत्रफल 2 से 3 बार अभी बढ़ाया गया, जिसमें इंदौर जिला तो शत-प्रतिशत शामिल है ही, वहीं उज्जैन, देवास, धार, शाजापुर का भी कुछ क्षेत्रफल शामिल किया गया है। इसमें इंदौर जिले के सभी 654 गांव शामिल रहेंगे, तो उज्जैन के 661 गांव, देवास के 482, धार के 185 और शाजापुर के 2 गांव शामिल किए गए हैं। इस तरह कुल गांवों की संख्या 1784 और क्षेत्रफल बढक़र 9989.69 स्क्वेयर किलोमीटर का हो गया है, जिसमें इंदौर जिले का सम्पूर्ण क्षेत्रफल 3901.63 स्क्वेयर किलोमीटर रहेगा, तो उज्जैन का 2622.03 स्क्वेयर किलोमीटर, देवास का 2308.69, धार का 1124.75, शाजापुर का 32.67 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया मेट्रोपॉलिटन रीजन में रहेगा शामिल। पहले उज्जैन का कुछ एरिया बढ़ाया था, जिसे बाद में कुछ कम किया गया, तो देवास का 222.31 स्क्वेयर किलोमीटर बढ़ाया गया। धार का भी 550.35, तो शाजापुर का 0.63 स्क्वेयर किलोमीटर एरिया घटा। तीसरी बार में 653.64 स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया और जोड़ा गया है। इंदौर जिले की सभी तहसीलें, जिसमें बिचौली हप्सी, देपालपुर, महू, हातोद, कनाडिय़ा, खुड़ैल, मल्हारगंज, राऊ और सांवेर इसमें शामिल है, जबकि उज्जैन जिले में बडनग़र, घटिया, खाचरौद, कोठी महल, नागदा, तराना, उज्जैन नगर और उन्हेल तहसीलों को शामिल किया गया है। इसी तरह देवास में बागली, देवास नगर, हाटपिपल्या, सोनकच्छ और टोंकखुर्द तहसीलें ली गई हैं, तो धार में बदनावर, पीथमपुर और धार को लिया गया है, तो शाजापुर में सिर्फ एक शाजापुर तहसील ही इसमें शामिल की गई है।
आज विभागीय मंत्री द्वारा विधानसभा में इंदौर के साथ भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विधेयक को प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे रियल इस्टेट, ट्रांसपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म, आईटी सहित अन्य सेक्टर को इसका लाभ मिलेगा। विधेयक पर चर्चा के बाद उसे बहुमत के आधार पर मंजूर कर दिया जाएगा। मेट्रोपॉलिटन के अलावा आज 5 अन्य विधेयक भी मंजूर होंगे, जिसमें विधिक सहायता, मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय, कारखाना, मोटरयान कराधान संशोधन के साथ अन्य विधेयक भी शामिल हैै। भोपाल रीजन में मंडीदीप, रायसेन, ओबेदुल्लागंज, विदिशा, सांची, सीहोर, आष्टा, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ को शामिल किया गया है।

Share:

  • ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ को लेकर 9 साल पहले हाईकोर्ट खारिज कर चुकी हैं जनहित याचिकाएं

    Mon Aug 4 , 2025
    इन्दौर। शहर (Indore) में हेलमेट (helmet) न पहनने वालों को पेट्रोल (petrol) न देने के कलेक्टर (Collector) के आदेश के खिलाफ 2015 में भी जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं, जिन्हें लगभग 9 साल पूर्व हाईकोर्ट (High Court) को डिवीजन बेंच खारिज कर चुकी है। इन याचिकाओं में 25 मार्च 2015 को जारी इंदौर कलेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved