img-fluid

केरल में निपाह वायरस से 18 साल की लड़की की मौत, निगरानी में आए 383 लोग

July 07, 2025

डेस्क: कोरोना के बाद केरल (Kerala) में अब एक और नए वायरस (New Virus) ने दस्तक दे दी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (Health Minister Veena George) ने बताया कि राज्य में दो व्यक्ति निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित (Infected) पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस दो व्यक्तियों के संपर्क में 383 लोग आए हैं, जिनकी जांच कर उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि वायरस संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए 12 लोगों का मलप्पुरम जिले में उपचार चल रहा है, जिसमें से पांच आईसीयू में हैं. वहीं पलक्कड़ जिले में चार लोगों का आइसोलेशन में उपचार चल रहा है. मंत्री ने बताया की मलप्पुरम जिले में हाल ही में एक 18 साल की लड़की की निपाह वायरस से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पलक्कड़ जिले के थचनट्टुकारा की 38 वर्षीय महिला में भी इस वायरस की पुष्टि हुई.


स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि वर्तमान की स्थिति देखते हुए समय के साथ निपाह वायरस के मामले बढ़ने की आशंका है. उन्होंने लोगों के उपचार को मद्देनजर रखते हुए दोनों जिलों में आईसीयू और आइसोलेशन सुविधाओं को बढा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि साथ में हमारी एक टीम घर घर जाकर बुखार या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित लोगों की निगरानी कर रही है. जिला प्रशासन ने बताया कि पलक्कड़ में स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी जुटाने के लिए दो हजार से अधिक घरों का दौरा किया.

Share:

  • पाकिस्‍तान का दोहरा चेहरा फिर बेनकाब, जिस सैनिक को पहचानने से किया था इनकार, अब उसे बता रहा शहीद

    Mon Jul 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) का दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। दरअसल, बात शनिवार की है, जब मुल्क के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Army Chief Asim Munir) समेत कई बड़े अधिकारियों ने कैप्टन करनाल शेर खान शहीद (captain karnal sher khan martyred) को श्रद्धांजलि दी। खबरें हैं कि यह वही कैप्टन खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved