
अभी तक 300 सदस्यों की सूची शासन ने करवाई फाइनल, 40 से अधिक पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी
इंदौर। एक तरफ देवी अहिल्या (Devi Ahilya) की अयोध्यापुरी में अधिकांश भूखंडधारकों ने कब्जा कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया, वहीं कई भूखंडों पर मकान भी बनने लगे हैं। इसके साथ ही पुष्प विहार के भी 400 से अधिक प्रथम दृष्ट्या पीडि़तों को कब्जे देने की कार्रवाई चल रही है। अभी तक 184 भूखंड पीडि़तों ने कब्जे हासिल कर लिए हैं। वहीं 40 से अधिक भूखंडों पर निर्माण भी हो गया है। अभी तक प्रशासन ने लगभग 300 सदस्यों की सूची रहवासी समिति को सौंप दी है। वहीं अगले एक-दो दिनों में और 100 से अधिक सदस्यों की सूची तैयार कर कब्जे के लिए सौंप दी जाएगी। इसके अलावा श्री महालक्ष्मी नगर ( Mahalaxmi Nagar), राजगृही, न्याय नगर में भी इसी तरह कब्जे दिलवाने की प्रक्रिया प्रशासन शुरू करने जा रहा है। वहीं कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) भी पीडि़तों के बीच कोई बड़ी घोषणा मास्टर प्लान में परिवर्तन और अनिमंतियों के संबंध में कर सकते हैं।
पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) और डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapoor) ने पहली खेप में 18 माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें अयोध्यापुरी, पुुष्प विहार (Pushp Vihar), हीना पैलेस के घोटालेबाज शामिल रहे। इसके पहले भूमाफियाओं पर एफआईआर दर्ज हुई और वे जेल भी गए, लेकिन भूखंड पीडि़तों को न्याय नहीं मिल सका, लेकिन इस बार कलेक्टर मनीष सिंह की सूझबूझ से जहां भूमाफिया फरार हो गए, वहीं जमीनें सरेंडर करवाने में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ पीडि़तों को न्याय भी मिलने लगा। अयोध्यापुरी के पीडि़तों को कब्जे दिलवाने के साथ पुष्प विहार में भी यही प्रक्रिया शुरू की गई। दो दिवसीय मेले के बाद पहली खेप में 400 से अधिक सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है और उन्हें कब्जे भी दिलवाए जा रहे हैं। 100-100 सदस्यों की सूची पुष्प विहार (Pushp Vihar) रहवासी संघ को सौंपी जा रही है। रहवासी संघ के एनके मिश्रा का कहना है कि अभी तक 300 सदस्यों की सूची हमें प्राप्त हो गई है और इसमें से कल तक 184 पीडि़तों ने अपने-अपने भूखंडों पर कब्जे भी हासिल कर लिए हैं और 400 से अधिक भूखंडों पर पूजा के बाद बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी शुरू हो गया है। सभी सेक्टरों में पहले 25-25 भूखंडों और उसके बाद फिर अन्य भूखंडों की सूचियां प्रशासन से मिल रही है। अगले एक-दो दिन में बचे 100 से अधिक अगले चरण की सूची प्राप्त हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इन संस्थाओं में बिकी जमीनें भी सरेंडर हो रही है, ताकि सदस्यों को भूखंड दिलवाए जा सकें। इसके लिए अभी 17 मार्च को देवी अहिल्या की अयोध्यापुरी कालोनी के लिए विशेष आमसभा गठित की गई है, जिसमें सरेंडर की गई जमीन के संबंध में निर्णय लेकर कोर्ट में पंजीयन विलेख निरस्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसी तरह 20 मार्च को श्रीराम गृह निर्माण की विशेष साधारण सभा आयोजित की गई है। उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये के मुताबिक 20 मार्च को साढ़े 11 बजे जिला सहकारी संघ किला मैदान पर श्रीराम गृह निर्माण की साधारण सभा आयोजित की गई है। इसमें सभी सदस्यों को उपस्थित रहने की सूचना भिजवा दी गई है। देवी अहिल्या की तरह इस संस्था पर भी रिसीवर नियुक्त है। अब कलेक्टर इन संस्थाओं पर रहवासी संघों को ही काबिज करवाएंगे और भूमाफियाओं को इन संस्थाओं से पूरी तरह खदेड़ा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved