img-fluid

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की 19 कारें जब्त

February 25, 2024

  • 11 स्थायी वारंटी, 8 गिरफ्तारी वारंट और 3 फरार आरोपी पकड़े
  • शहर में बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस का चेकिंग अभियान

इन्दौर। शहर में लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस ने कल देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 19 लोगों की कार जब्त की गई, वहीं कई वारंटी और फरार बदमाशों की भी धरपकड़ की गई। कल रात को झोन-2 के 8 थानों मे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। यह रात दो बजे तक चला।


यूं तो वीकएण्ड में पुलिस चेकिंग अभियान चलाते रहती है, लेकिन लगातार हो रही लूट और डकैती के बाद शहर में पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बायपास और रिंगरोड से लगी कॉलोनियों में भी पुलिस ने चेकिंग की। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि कल रात को शराब पीकर गाड़ी चलाते 19 लोगों को पकड़ा गया। उन सभी की कारें जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई है। परसों भी 17 गाडिय़ां जब्त की गई थीं। इसके अलावा थाना स्तर पर वारंटियों की भी धरपकड़ की गई। 11 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है, जबकि 8 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए हैं। इसके अलावा फरार चल रहे तीन बदमाशों को भी पकड़ा गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा, वहीं गुंडों की भी सूची बनाई जा रही है। उनके घरों पर भी पुलिस दस्तक देगी।

Share:

  • सिरदर्द के एक घंटे बाद 16 साल की किशोरी को आया अटैक

    Sun Feb 25 , 2024
    इन्दौर। एक 16 साल की किशोरी की सिरदर्द होने के एक घंटे बाद मौत हो गई। रहस्यमय तरीके से हुई मौत हार्टअटैक की और संकेत कर रही है। इस माह इंदौर जिले में ऐसी चार मौतें पहले ही हो चुकी हैं। 16 साल की हेमलता पिता राकेश निवासी कायस्थखेड़ी के शव का एमवाय अस्पताल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved