
नैनीताल: नैनीताल (Nainital) में बुधवार सुबह 19 वर्षीय एक युवक (Young Man) की कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) यानी हृदय की गति रुकने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ सुबह करीब 5:30 बजे भेवाली रोड पर मैराथन (Marathon) की तैयारी कर रहा था. बेहोश होने पर दोस्त अस्पताल लेकर गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक की पहचान भूपेंद्र देवली के रूप में हुई है. उसके दोस्त की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. भूपेंद्र हल्द्वानी के पाल कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.
बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे नैनीताल के भोवाली रोड पर मैराथन की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय युवक की हृदय की गति रुकने से मौत हो गई. युवक को लंबी दूरी पर दौड़ लगाने अनुभव था. युवक के दोस्त विवेक ने बताया कि जैसे ही भूपेंद्र ने कैलाखान इलाके के पास अपनी दौड़ की गति बड़ाई, उसी समय वह जमीन पर मुंह के बल गिर गया और बेहोश हो गया.
युवक के दोस्त विवेक ने बताया कि भूपेंद्र के बेहोश होने के बाद वह उसे बस में बैठाकर तल्लीताल ले गया, जहां उसने एक कार की व्यवस्था की और उसे मल्लीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. दोस्त ने बताया कि अस्पताल पहुचने के बाद भूपेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला कि भूपेंद्र की मौत का कारण समय से इलाज न मिल पाना था. क्योंकि भूपेंद्र को दिल का दौरा पड़ा था और जब तक उसे अस्पताल लाया गया, भूपेंद्र की मौत हो चुकी थी. तल्लीताल के एसएचओ रमेश बोरा ने बताया कि हमने पोस्टमार्टम के बाद शव को भूपेंद्र के परिवार को सौंप दिया है. भूपेंद्र के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved