
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सटे बादली गांव में कल अपने चचेरे भाई की सगाई (Sagai) में डीजे पर नाचते 19 वर्षीय आकाश की हार्ट अटैक (Heart Attack) से अचानक मौत (Death) हो गई। आकाश के घरवालों ने बताया कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। आकाश दोपहर अपने पिता सच्चिदानंद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बादली के जेजे कैंप में चचेरे भाई इंद्रजीत के सगाई समारोह में आया था। खाना खाने के बाद वह डीजे (DJ) फ्लोर पर डांस करने गया था। उसके साथ अन्य लोग भी डांस कर रहे थे। वह बहुत खुश था। डांस करते-करते आकाश अचानक गिर गया। परिजनों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया। इसके बाद उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे, पर उसे बचाया नहीं जा सका। इससे पहले महाराष्ट्र के शिवनी गांव के रहने वाले 18 साल के विश्वनाथ की भी डीजे पर नाचते वक्त अचानक मौत हो गई थी। इसके अलावा फरवरी में यूपी के औरैया में भी एक युवक दोस्त की रिश्तेदारी में तिलक समारोह में शामिल होने गया था, जहां डीजे पर डांस के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved