img-fluid

24 घंटे में मिले कोरोना के 1994 नए संक्रमित, 4 मरीजों की मौत

October 23, 2022

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1994 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,42,742 तक पहुंच गई है. राहत वाली बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,432 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,961 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 611 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.99 प्रतिशतहै. संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,90,349 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है.


राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की 219.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई थी. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई. इनमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और नगालैंड से एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है.

Share:

  • दीपावली की रात कहां-कहां दीपक जलाना होता है शुभ, जानें शास्त्रों में दर्ज ये नियम

    Sun Oct 23 , 2022
    डेस्क: दिवाली के पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. धनतेरस के साथ ही दीपक जलाने की परंपरा भी शुरू हो जाती है. धनतेरस, छोटी दिवाली और दिवाली पर दीपदान का बड़ा महत्व होता है. दिवाली पर दीपक जलाने से जीवन के अंधकार को दूर किया जाता है. दीपक जलाने से सुख-समृद्धि का वास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved