img-fluid

‘MP के कई विभागों में होगी ढाई लाख भर्ती’, CM मोहन यादव के ऐलान को कांग्रेस ने बताया ‘गलत’

March 14, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेरोजगारों (Unemployed) के लिए मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 5 सालों में ढाई लाख भर्ती (Two and a Half Lakh Recruitment) की जाएगी. सभी सरकारी विभागों (Government Departments) में भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. अब कांग्रेस (Congress) ने मुख्यमंत्री के दावे को गलत बताया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी भागों में पद खाली है, लेकिन सरकार केवल दावे ही कर रही है.


मोहन यादव ने कहा है कि 5 साल के कार्यकाल में ढाई लाख भर्ती की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि सभी सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इससे एमपी के युवाओं को दोहरा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां औद्योगिक इकाइयां लगने की वजह से रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों में भी युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट के जरिए नए उद्योग को स्थापित करवाने जा रही है. इससे भी रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे.

सीएम मोहन यादव की घोषणा को लेकर कांग्रेस गंभीर आरोप लगा रही है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि वर्तमान में सभी भागों में पद खाली पड़े हैं. सरकार केवल दावे ही कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की वजह से भी अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार ने अपना घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे पूरा करना चाहिए.

Share:

  • MP के किसानों को सौगात, गेहूं के समर्थन मूल्य पर मिलेगा इतने रुपये का बोनस

    Fri Mar 14 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य (Support Price) पर गेहूं खरीद (Wheat Purchase) की तारीख तय हो गई है. मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेगी. पहले चरण में उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और राजधानी भोपाल संभाग में किसानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved