
जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गौर तरफ से भटोली के रास्ते होकर एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एम 1656 में 1 व्यक्ति एक्टिवा के पैरदान के पास एवं पीछे खाकी रंग के पु_े की पेटियों केा पकड़कर बैठा किशोर अवैध शराब लेकर बिलहरी तरफ जा रहे हैं। सूचना ग्राम छिवला रेल्वे क्रासिंग के पास मेन रोड ग्वारीघाट मे दबिश दी गई। ग्राम भटौली तरफ एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एम 1656 आती दिखी एक्टिवा में चालक के पीछे एक लड़का पु_े की पेटियंा पकड़कर बैठा था।
जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सुखदीन गोंड़ उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरीकला थाना कुण्डम एवं पीछे बैठे किशोर ने अपनी उम्र 16 वर्ष होना बतायी। चैक करने पर 7 पेटियों में से 4 पेटी में 12-12 नग किंगफिशर कम्पनी की बीयर एवं 3 पेटियों में 12-12 नग वास्को सुपर बियर की बोतल भरी मिली। आरोपी सुखदीन गोंड़ एवं अपचारी बालक के कब्जे से कुल 84 बोतल वियर कीमती लगभग 16 हजार 800 रूपये एवं रिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा तथा एक वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved