img-fluid

कच्ची शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

October 31, 2021

  • भेड़ाघाट पुलिस ने की कार्रवाई कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त

जबलपुर। अवैध रूप से कच्ची शराब का व्यापार करने वाले वाले दो आरोपियों ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कच्ची अवैध शराब और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान ने बताया कि बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि भड़पुरा तरफ से एक मोटर सायकल में 2 लड़के चार कुप्पों में शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर दबिश दी, जहां भड़पुरा रोड पुलिया के पास एक मोटर सायकल आती हुयी। जिसमें दोनों तरफ 2-2 कुप्पे टंगे हुये थे। पुलिस ने मोटर साइकल रोककर नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम आशीष बर्मन उम्र 22 वर्ष एवं पीछे बैठने वाले ने अजय भुमिया उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी शिल्पीनगर भेड़ाघाट बताया। तलासी लेने पर पुलिस को चारों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share:

  • दीवाली में जोर पकड़ रहा हवाला कारोबार

    Sun Oct 31 , 2021
    हवाला के 30 लाख रूपयों के साथ जीआरपी ने आरोपी को दबोचा प्लेटफार्म नंबर एक पर की कार्रवाई, हावड़ा-मुम्बई मेल से पहुंचाई जा रही थी हवाला की रकम जबलपुर। त्यौहार के समय एक बार फिर हवाला कारोबार जोर पकड़ रहा है। जिसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ अपनी नजर बनाए हुए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved