img-fluid

कश्मीर में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर से ठीक पहले हुए थे गायब

May 29, 2025

डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से पहले जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से दो शख्त गायब हुए थे. पुलिस (Police) ने इन्हें 28 मई को देर रात शोपियां जिले (Shopian District) से गिरफ्तार (Arrest) किया है. ये दो शख्स पिछले कुछ समय से लापता थे. पुलिस के मुताबिक, इरफान बशीर और उजैर अहमद भट नाम के दो शख्स हैं. ये 6 मई को चित्रगाम जैनापोरा से लापता हैं. सुरक्षा बलों ने बुस्कुचन क्षेत्र से दो 56 राइफल, 2 ग्रेनेड, 102 राउंड बरामद किए हैं.


22 अप्रैल को भारत हिल स्टेशन पहलगाम के पास एक पर्यटक स्थल पर घातक आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. ये हमला आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट की ओर से किया गया था. पहलगाम हमले की जांच एनआईए की टीम कर रही है, जिसमें इस हमले में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Share:

  • कभी नवाब का था ये होटल, जिन्ना ने भी यहीं मनाया था हनीमून… अब बनेगा पार्किंग प्वाइंट

    Thu May 29 , 2025
    नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक शत्रु संपत्ति (Enemy Property) को पार्किंग (Parking) के रूप में उपयोग किया जाएगा. ये शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल (Metropole Hotel) है. ये मेट्रोपोल होटल उत्तराखंड के नैनीताल जिले (Nainital District) में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पार्किंग के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved