
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एयरफोर्स के दो जवान ताप्ती नदी में नहाते समय लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों जवान पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नहाते समय हादसा हो गया। घटना की सूचना पर एयरफोर्स और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
यह पूरी घटना आठनेर थाना क्षेत्र के पारसडोह की है। जानकारी के मुताबिक, आमला एयरफोर्स के दो जवान पिकनिक मनाने पारसडोह ताप्ती नदी पहुंचे थे। इस दौरान वे नदी में नहाने के लिए उतरे और लापता हो गए।
जवानों के लापता होने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और एयरफोर्स की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल एसडीआरएफ, एयरफोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम तलाश कर रही है। दोनों लापता जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved