img-fluid

MP : 2 बाइक सवार हमलावरों ने कांग्रेस ब्‍लॉक अध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या की

March 18, 2021

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhattarpur) जिले में मंगलवार को एक कांग्रेस (Congress Block president) नेता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। इसके बाद से बड़ा मलहरा (Bada Malhara) में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। कांग्रेस समर्थकों नेवहां के बाजार बंद करवा दिए गए और तोड़फोड़ की और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया है। अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है।


जानकारी के मुताबिक, घुवारा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष (Congress Block president) इंद्र प्रताप सिंह परमार उर्फ छोटे राजा पर बाइक सवार दो हमलावरों ने मंगलवार की शाम बड़ा मलहरा के सागर रोड स्थित वेयर हाउस के सामने हेलमेट पहने दो बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां दाग दीं। एक गोली ब्‍लॉक कांग्रेस नेता के पेट में लगी। बड़ा मलहरा के स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्‍पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ब्‍लॉक कांग्रेस नेता की मौत हो गई।


एसपी ने बताया, ”कांग्रेस नेता छोटे राजा को गोली लगी थी। उन्हें छतरपुर में अस्पताल लेकर आया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जांच की जा रही है।”

कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा के बड़े भाई भागवत सिंह की साल 2013 में हत्‍या कर दी गई थी। संदेह किया जा रहा है कि इस हत्‍या के पीछे भी पुराना विवाद हो सकता है। हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ा मलहरा के जंगल में एक मोटरसाइकिल फेंककर फरार हो गए हैं। हमलावरों का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहने दो बाइक सवार युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसी फुजेट के आधार पर जंगल में बाइक तलाशी जा सकी है।

Share:

  • इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को 6 रन बनाने से रोक लिया, तो समझो भारत ने आज का मैच जीत लिया!

    Thu Mar 18 , 2021
    डेस्क। भारत को इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ चौथा T20 यानी आज का मैच जीतना है तो 2 बातों पर ध्यान देना होगा। एक तो उसे टॉस का बॉस बनना होगा और दूसरा इंग्लैंड (Engalend) के सलामी बल्लेबाज को 6 रन (Run) बनाने से रोकना होगा। पहले वाले में किस्मत (Kismat) का रोल ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved