
रतलाम। यहां रेलवे स्टेशन पर एक युवक से दो करोड़ रुपए की नकदी राशि और करीब एक करोड़ की ज्वेलरी बरामद हुई है। आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास करीब दो करोड़ रुपए नकद और करीब एक करोड़ की ज्वेलरी बरामद की। जिस युवक को पकड़ा गया है उसका नाम ईश्वर है और वह रतलाम की ही एक ज्वेलर्स शॉप का कर्मचारी है और पैसे और सोने उसी ज्वेलर्स के हैं। वह मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस में चढऩे वाला था। उसके पहले ही उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया। फिलहाल रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved