
नई दिल्ली। उड़ीसा (Orissa) की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य सरकार (state government) के एक अभियंता के घर से करोड़ों रुपये की नकदी और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। ये कार्रवाई सतर्कता विभाग (Vigilance Department) द्वारा की गई है। जब अधिकारी छापे के लिए इंजीनियर के घर पहुंचे तो बैकुंठ नाथ सारंगी ने घबराकर नकदी के बंडलों को फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की। बंडलों की गिनती जमीन पर गिरने के बाद की गई और उन्हें बैग में भरकर ले जाया गया।
सतर्कता विभाग के अनुसार छापेमारी भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर के 7 ठिकानों पर की गई। जांच के दौरान 2.1 करोड़ नकद, महंगे इलेक्ट्रिकल सामान और फर्नीचर, जमीन और फ्लैटों के दस्तावेज, कई बैंक खाते और लाॅकरों की जानकारी शामिल है। पूरे ऑपरेशन के दौरान विभाग की 7 टीमें शामिल थीं और 50 से अधिक अधिकारी मौजूद थे। तलाशी के लिए 26 पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। जिसमें 8 डीएसपी, 12 निरीक्षक और 6 एएसआई शामिल थे।
फिलहाल विभाग इंजीनियर के घर से मिली नकदी की जांच में जुटा है। बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले, भ्रष्टाचार और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग से संबंधित धाराओं में जांच शुरू की गई है। सारंगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। उनसे पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों पर रेड की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में कैश और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved