img-fluid

अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की गोली मारकर हत्या

May 22, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिका (America) की राजधानी वॉशिंगटन (washington)  में Jewish म्यूजियम (Museum) के बाहर हुई गोलीबारी में इजरायली दूतावास (Israeli embassy) के दो कर्मचारियों (two employees) की मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने हमले से पहले Free Palestine के नारे लगाए थे. पुलिस ने इस शख्स को डिटेन कर लिया है.



जेरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना वॉशिंगटन में Capital Jewish Museum के बाहर हुई. इस म्यूजियम में अमेरिकन जुइश कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था.

इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यहूदी विरोध में वॉशिंगटन डीसी में हुई इन हत्याओं को अब थम जाना चाहिए. अमेरिका में नफरत और कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं. बुरा है कि इस तरह की चीजें अब भी होती है. आप सभी पर ईश्वर की कृपा रहे.

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता टैल नइम कोहेन ने कहा कि इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को बेहद करीब से गोली मारी गई. ये दोनों कमचारी एक यहूदी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तर पर प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि वे हमलावरों को पकड़ेंगे और इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदाय की रक्षा करेंगे.

यह गोलीबारी जिस यहूदी म्यूजियम के बाहर हुई है, वहां एक कार्यक्रम हो रहा था, जिसका आयोजन अमेरिकी Jewish समिति ने किया था. एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स इस घटना की जांच कर रही है.

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने बताया कि वॉशिंगटन डीसी में Jewish म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. हम सक्रियता से इसकी जांच कर रहे हैं और इस संबंध में और जानकारी मिलने पर शेयर करेंगे. पीड़ितों के परिवारों के लिए दुआ करे. हम हत्यारों को कटघरे में लाकर खड़ा करेंगे.

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि मुझे और मेरी टीम को वॉशिंगटन में Jewish म्यूजियम के बाहर शूटिंग की जानकारी दी गई. हम एमपीडी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पीड़ितों और उनके परिवार वालों के लिए दुआ करें. हम आपको जल्द ही इस बारे में और जानकारी देंगे.

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे यहूदियों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई बताया है.

Share:

  • कन्नड़ नहीं हिंदी में बात करूंगी, ऐसा कहने पर SBI की महिला अधिकारी का ट्रांसफर, जानें पूरा मामला

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Chief Minister Siddaramaiah)ने बुधवार को अनेकल तालुक में भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की एक शाखा प्रबंधक के कन्नड़ में बात करने से इनकार करने के व्यवहार की निंदा की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था, जिसमें कथित तौर पर एक ग्राहक के साथ वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved